Breaking News

बिल वसूली को लेकर विद्युत विभाग सक्रिय।

By on March 23, 2022 0 180 Views

कालाढूंगी। मार्च महीने में विद्युत विभाग बकाया बिल जमा कराने को लेकर सक्रिय है। विद्युत उपखंड अधिकारी कालाढूंगी दीपक पाठक के निर्देशन में कर्मचारियों द्वारा बाजार क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्तओं को जल्द ही बिल जमा करने को लेकर नसीहत दी जा रही है। जबकि बार-बार तकादा करने के बाद भी बकाया बिल जमा न करने वालों के बिजली कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं। कालाढूंगी उपखंड अधिकारी दीपक पाठक ने अधिक बिल बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं से शीघ्र ही बिल धनराशि जमा करने की अपील की है। इस दौरान जेई दीपक कुमार बिष्ट, हरीश चंद्र जोशी, सुंदर सिंह मेहरा, सलीम, आसिफ आदि कर्मी क्षेत्र भ्रमण पर हैं। विद्युत कर्मियों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान नगर पंचायत के पूर्व नामित सभासद अध्यक्ष जाहिद हबीबी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय छोटी हल्द्वानी एवं आदर्श प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी की छतों से होकर गुजर रही विद्युत लाइनों को बच्चों के भविष्य को देखते हुए हटाने की मांग की।