- Home
- उत्तराखण्ड
- कालाढूंगी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान। छोटे व्यापारियों ने कहा पक्षपात कर रहा है प्रशासन।
कालाढूंगी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान। छोटे व्यापारियों ने कहा पक्षपात कर रहा है प्रशासन।
कालाढूंगी। कालाढूंगी प्रशासन ने बुधवार को बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए, सड़क घेरकर बैठे कई फड़ हटाये तो चालान भी किये। प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो कई छोटे व्यवसाइयों के आक्रोश का सामना प्रशासन को करना पड़ा। एसडीएम रेखा कोहली के नेतृत्व में बाजार में घूमकर प्रशासन की टीम ने सड़क पर बैठे छोटे व्यापारियों को हटाया दिया। तथा वेंडर जोन में रहकर व्यवसाय करने की चेतावनी दी। अतिक्रमण हटाने की चेतावनी को नहीं मानने वाले फड़ व्यवसाइयों का चालान भी किया गया।
इधर अधिकांश व्यवसाइयों की प्रशासन की टीम से झड़प भी हुई। लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे व गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है। जबकि कुछ लोग सड़कों व नालों पर पक्के अतिक्रमण करके बैठे हैं, उन लोगों को प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा नजरअंदाज किया जाता रहा है। छोटे व्यवसाइयों का कहना है कि हम फड़ व्यवसाइयों के बलबूते ही नगर पंचायत लाखों रुपयों का तहबाजारी ठेका करती है, नगर पंचायत उन्हें फड़ लगाने के लाइसेंस भी देती है। उनसे महसूल भी वसूल किया जाता है। उसके बावजूद भी तहसील प्रशासन, पुलिस द्वारा उन्ही को परेशासन किया जाता है। अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम रेखा कोहली, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली, लिपिक भूपाल बोरा, महिपाल सहित पुलिस एवं राजस्व व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

