
घरों के आस-पास नदी, नालों की स्वच्छता के साथ – साथ कूड़ा – कचरा , प्लास्टिक आदि को दूर कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का आवाहन किया गया ।
रामनगर। एम पी हि इ का रामनगर में पुनीत सागर अभियान के अवसर पर 79 यू . के . बटालियन एन सी सी नैनीताल के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह के निर्देशन मे एम पी हि इ का रामनगर और रा इ का रामनगर के कैडटस ने कोसी नदी बैराज के आस पास सफाई अभियान चलाया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा द्वारा कैडेट्स को पुनीत सागर अभियान का लक्ष्य , स्थानीय लोगों और भावी पीढ़ी को अपने आस – पास के नदी , नौलों की सफाई के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया ।
कैप्टन चंद्र शेखर मिश्रा और लेफ्टीनेंट पंकज जैन ने कैडेट्स को अपने घरों के आस – पास नदी , नौलों की स्वच्छता के साथ – साथ कूड़ा – कचरा , प्लास्टिक आदि को दूर कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का आवाहन किया गया । सेकेण्ड आफिसर जफर अली द्वारा भी पुनीत सागर अभियान पर अपने विचार रखे गए । पुनित सागर अभियान में कैडेट्स द्वारा बढ़ – चढ़ कर प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर सीनियर अण्डर आफिसर राहुल जोशी कैडटस भास्कर बोरा उपस्थित रहे ।