- Home
- उत्तराखण्ड
- हरीश रावत ने पहले लिखी, CM आवास के बाहर उपवास की बात, फिर अचानक सीएम धामी से कर ली मुलाकात, ये कैसी राजनीति ? पढ़िये पूरी खबर…
हरीश रावत ने पहले लिखी, CM आवास के बाहर उपवास की बात, फिर अचानक सीएम धामी से कर ली मुलाकात, ये कैसी राजनीति ? पढ़िये पूरी खबर…
देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की चेतावनी से राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार घबराई हुई नजर आ रही है. रावत ने हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर 18 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास गेट पर उपवास करने का सरकार को अल्टीमेटम दिया था. उपवास से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत को अपने आवास पर बुलाया. सीएम धामी ने रावत से उपवास न करने के लिए आग्रह किया. हरीश रावत मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी और हरीश रावत के बीच बंद कमरे में हुई गुफ्तगू.
लगाया था लोकतंत्र की हत्या का आरोप
हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर हरीश रावत ने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या कराने का आरोप लगाया था, जिसके चलते उन्होंने सरकार को 18 अगस्त को सीएम आवास पर उपवास करने की दी थी चेतावनी. उन्होंने हरिद्वार में पंचायती लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास के बाहर उपवास पर बैठने का ऐलान किया था. इससे पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात करने पहुंचे, जहां उन्होंने हरिद्वार में पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की.
क्या कहा रावत ने मुलाकात के बाद
इस चर्चा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 18 अगस्त को होने वाले उपवास को फिलहाल स्थगित कर दिया है. रावत ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाहर निकलने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विस्तृत रूप से हरिद्वार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई है और इस बात पर जोर दिया गया है कि तय समय पर पंचायत चुनाव करा लिए जाएं लेकिन इसमें किसी भी तरह का सरकारी धनबल का प्रयोग न किया जाए.

