इस राज्य मे, गुटखा, पान मसाला व तंबाकू पर एक साल के लिए प्रतिबंध
सिरसा: उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा प्रदेश में आगामी एक वर्ष के लिए गुटखा, पान मसाला व तम्बाकू पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसे लेकर हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग आयुक्त द्वारा राज्य के सभी जिला उपायुक्त, सभी पुलिस अधीक्षक, सभी सिविल सर्जन, सभी पदाभिहित अधिकारियों व सभी खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी को आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि 7 सितंबर 2022 को खाद्य सुरक्षा एवं मानक (निषेध तथा बिक्री पर प्रतिबंध) विनियम 2011 के विनियम, 2.3.4 तथा (खाद्य उत्पाद मानक तथा खाद्य व्यसन) विनियम 2011 के विनियमों 3.1.7 के अंतर्गत एंटी केकिंग (विस्तारत अनुमति से) में प्रतिबंधित किया है। अब खाद्य एवं औद्याधिक प्रशासन विभाग हरियाणा के आयुक्त ने इन आदेशों को आगामी एक वर्ष के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब तंबाकू विनिर्माण, भंडारण, वितरण या बिक्री का जन स्वास्थ्य के हित में प्रतिबंधित किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

