- Home
- उत्तराखण्ड
- प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्ट(एलोपैथिक) महासंघ का हुआ वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी ” के रूप में पंजीकरण
प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्ट(एलोपैथिक) महासंघ का हुआ वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी ” के रूप में पंजीकरण
देहरादून: गौरतलब है कि प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) महासंघ, उत्तराखंड की नींव वर्ष 2018 में रखी गई थी। फार्मासिस्ट के हितों की रक्षा के लिए महासंघ के बैनर तले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महादेव गौड़ जी के नेतृत्व में वर्ष 2021 में 135 दिन तक एक महाआंदोलन भी किया गया था। फार्मासिस्ट महासंघ को एक वेल्फेयर एसोसिएशन के रूप में पंजीकृत करने की आवश्यकता सदा ही महसूस की जाती रही है, जिससे फार्मेसिस्ट एवं फार्मेसी व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को संगठित कर प्रोफेशन के उत्थान के लिए कार्य किया जा सके।
प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश जोशी जी द्वारा बताया गया है कि महासंघ का सोसाइटी रजिस्टर्ड एक्ट के अधीन पंजीकरण करा दिया गया है जो कि ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने बताया कि यह एक बेरोजगार फार्मासिस्टों का आधिकारिक मंच है, जो फार्मासिस्टों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेश के सभी बेरोजगार एवं स्वव्यवसाय में सम्मिलित फार्मेसिस्टों का आह्वान किया है कि वह सभी इस आधिकारिक वेलफेयर एसोसिएशन का हिस्सा बनें।एसोसिएशन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है|
वेलफेयर एसोसिएशन के उद्देश्य-
1- फार्मेसी व्यवसाय करने वाले एवं बेरोजगार फार्मासिस्ट के सर्वांगीण कल्याण के लिए कार्य करना |
2- स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधारात्मक एवं सहयोगात्मक भागीदारी सुनिश्चित करना |
3- फार्मेसी में गुणात्मक चिकित्सा शिक्षा के लिए प्रयासरत रहना |
4- आपदा प्रबंधन में राहत व बचाव कार्य में प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में सहभागिता करना |
5- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं शोध कार्य को बढ़ावा देना |
6- असहाय, निशक्त, वंचित एवं दुर्बल वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करना |
7- स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के द्वारा सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन करना |
आज दिनांक 16/09/2022 को पंजीकृत सदस्यों के मध्य वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निम्न सदस्य उपस्थित रहे-
प्रदेश अध्यक्ष-जय प्रकाश जोशी
उपाध्यक्ष-विनोद धीमान
सचिव -जयप्रकाश गैरोला
उपसचिव-रंजन धनगर,
कोषाध्यक्ष-राजीव खत्री
संयोजक-जगदीश थपलियाल
अन्य सदस्य-रविंद्र सिंह,धनपाल रावत, विनायका डिमरी,सोनल सेमल्टी एवं विजय फरस्वान

