- Home
- उत्तराखण्ड
- भर्ती मामले में प्रांत प्रचारक को बदनाम करने की साजिश पर संघ ने की सीएम से शिकायत – सीएम धामी नें डीजीपी को दिए शीघ्र SIT जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई के निर्देश
भर्ती मामले में प्रांत प्रचारक को बदनाम करने की साजिश पर संघ ने की सीएम से शिकायत – सीएम धामी नें डीजीपी को दिए शीघ्र SIT जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई के निर्देश
देहरादून: विधानसभा भर्ती मामले में आरएसएस के प्रांत प्रचारक का नाम घसीटे जाने के मामले में संघ नें कड़ा विरोध जताया है। मामले में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील मित्तल के नेतृत्व में RSS प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्रांत प्रचारक युद्धवीर जी और संगठन को बदनाम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सीएम धामी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक युद्धवीर और संगठन को बदनाम एवं अपमानित करने की नीयत से शीर्षक “युद्धवीर यादव प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तराखंड, देहरादून द्वारा अपने रिश्तेदारों को उत्तराखंड में वर्ष 2017 से 2022 के बीच अपने पद व प्रभाव का दुरुपयोग कर सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का संक्षिप्त विवरण निम्नलिखित प्रकार से है-” से एक फर्जी सूची बनाकर जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखकर और उन्हें प्रान्त प्रचारक श्री युद्धवीर जी का रिश्तेदार व नातेदार बताया गया है और उन्हें सरकारी नौकरी लगाया जाना बताया गया है। जबकि वह सूची पूरी तरह से झूठी है। इस लिस्ट में जिनका नाम लिखा गया है वे लोग उल्लेखित स्थान पर ना तो कार्यरत है और ना ही उनका किसी प्रकार का सम्पर्क या सम्बन्ध युद्धवीर जी के साथ है। प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कुछ लोगों के नाम नम्बर भी उपलब्ध कराएं हैं जिनपर मीडिया में संघ और युद्धवीर के विरुद्ध साजिश के तहत बदनाम करने की मुहिम चलाने का आरोप है।
मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें न सिर्फ संघ के प्रतिनिधियों को युद्धवीर जी व संघ की प्रतिष्ठा पर आघात करने और इसकी साजिश रचने वालों के विरुद्ध कड़ी करवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही सीएम धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को इस मामले में SIT का गठन कर शीघ्र दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।


