Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • स्टोन क्रेशर स्वामी के साथ अभद्रता मामले में एसएसपी ने रामनगर कोतवाली में तैनात दरोगा को किया निलंबित।

स्टोन क्रेशर स्वामी के साथ अभद्रता मामले में एसएसपी ने रामनगर कोतवाली में तैनात दरोगा को किया निलंबित।

By on December 2, 2022 0 213 Views

रामनगर – रामनगर कोतवाली में बीती रात तैनात दरोगा पर एक स्टोन क्रेशर के स्वामी ऋषि सचदेवा के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में एसएसपी पंकज भट्ट ने रामनगर कोतवाली में तैनात दरोगा नीरज चौहान को तत्कालीन प्रभाव से निलंबित कर दिया है । इस संबंध में एसएसपी ने आदेश भी जारी किया है। कोतवाली रामनगर में तैनात दरोगा पर एक स्टोन क्रेशर स्वामी के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगा है। मामले में स्टोन क्रेशर स्वामी ऋषि सचदेवा ने पुलिस को तहरीर दी मैं बताया कि. गुरुवार देर रात के किसी मित्र का लखनपुर क्षेत्र में विवाद हो गया था जिसको लेकर वह कोतवाली पहुंचा।
जहां तैनात दरोगा नीरज चौहान से ऋषि सचदेवा ने कोतवाल से मिलने की बात कही, वही क्रेशर मालिक का आरोप है कि राम नगर कोतवाली में ही उसके साथ अभद्रता और मारपीट की है। इतना ही नहीं दरोगा ने उसका कालर पकड़कर कपड़े उतारने की धमकी देने लगा। स्थानीय लोगो को जब इस बात की जानकारी मिली तो कोतवाली में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्वामी ने मामले में दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की वही इस मामले में कोतवाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।