Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • गरीब परिवारों के बीपीएल राशनकार्ड बनाने की मांग को लेकर एसडीएम ज्ञापन सोंपा ।

गरीब परिवारों के बीपीएल राशनकार्ड बनाने की मांग को लेकर एसडीएम ज्ञापन सोंपा ।

By on July 5, 2021 0 312 Views

रामनगर।(नाजिम सलमान) ग्राम पंचायत चंद्रनगर मजरा नारायणपुर के लोगों द्वारा गरीब परिवारों के बीपीएल राशनकार्ड बनाने की मांग को लेकर एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को ज्ञापन दिया।दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उनके गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बिना जांच पड़ताल कर ग्राम प्रधान के घर बैठकर उनके चहेतों के बीपीएल कार्ड बना दिये गए हैं।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों व झुग्गियों में रहने वाले लोगों के एपीएल कार्ड बना दिए गए हैं।जिससे ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया।बताया कि उन्हें सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने एसडीएम से जांच करके बीपीएल कार्ड बनाने की मांग की है।एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने कार्य करने का भरोसा दिलाया है।इस दौरान माया देवी,विद्या देवी,सावित्री देवी,सुनीता देवी, बसंती देवी,माला देवी,लोकेश सिंह,रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।