अवैध खनन के खिलाफ तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने की छापेमारी।
रामनगर। (नाजिम सलमान) बलवन्त सिंह शाही प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में कोसी नदी में अवैध खनन के खिलाफ आकस्मिक छापेमारी की गयी छापेमारी के दौरान 02 ट्रैक्टर ट्राली व 04 बैलगाड़ी व एक मोटर साईकिल अवैध उपखनिज ले जाते कोसी नदी में पकड़े गए तथा एक सेमल प्रकाष्ठ का ट्रैक्टर ट्राली आरक्षित वन क्षेत्र जगतपुर में पकड़कर सीज कर दिया गया है।उक्त छापामारी कार्यवाही में श्री राजकुमार, वन क्षेत्राधिकारी रामनगर, मोहन चन्द्र पाण्डे, वन दरोगा, नन्दकिशोर वन दरोगा, भीम बहादुर वन दरोगा, राजेन्द्र सिंह राणा वन वीट अधिकारी श्री अरून कुमार, वन वीट अधिकारी, मो० हसन वन आरक्षी , सुन्दर सिंह वन दरोगा, तरसेम सिंह, वन आरक्षी ,आदि सम्मिलित थे। अवैध खनन के विरूद्ध आगे भी छापेमार कार्यवाही जारी रहेगी।

