Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • लकड़ी चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत खेर की लकड़ी चोरों को मोटरसाईकिल सहित पकड़ा।

लकड़ी चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत खेर की लकड़ी चोरों को मोटरसाईकिल सहित पकड़ा।

By on August 3, 2021 0 372 Views

कालाढुंगी। (शाकिरहुसैन) प्रभागीय वनाधिकारी डा अभिलाषा सिंह एवम उप प्रभागीय वनाधिकारी डी एस मर्तोलिया के निर्देशन में लकड़ी चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत वन क्षेत्राधिकारी बरहनी के नेतृत्व में आज रात्रि गस्त के दौरान लकड़ी चोरों से हुई भिड़ंत में दो मोटरसाइकिल एवम खेर की लड़की बरामद, चोरों का पीछा किया गया ,जब उन्होंने हठधर्मिता दिखाई ,तो उनपर हवाई फायर किए गए,तब लकड़ी चोर मोटर साइकिल छोड़ कर भागे,लकड़ी चोरों को भागते समय टॉर्च की रोशनी में पहचान लिया गया है,पहचान में सुखवीर सिंह,जोगेंद्र सिंह पुत्र टहल सिंह निवासी हरसान, मलकीत सिंह,गुरमीत बिष्ठ पुत्र चरण सिंह निवासी थापलानाला ,विजेंद्र सिंह जरनैल सिंह पुत्र हरसान,होशियार सिंह पुत्र उत्तम सिंह ,इन सभी लकड़ी चोरों की खोज बीन जारी है, टीम में, जय प्रकाश यादव, दीपक नेगी,दीपक चौहान, एवम मोहमद जॉन,अकरम, आदि कर्मचारी मौजूद थे।