बच्चों में बढ़ते नशे की प्रवर्ति को लेकर बैठक।
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) बच्चों में बढ़ते नशे की प्रवर्ति को लेकर बैठक आयोजित।मंगलवार को रा, उ, मा० वी, देवीपुरा ब्लॉक कोटाबाग में व्यायाय आध्यापिका कृष्णा बिष्ट के द्वारा गाँव व विद्यालय में बच्चों में नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु जन प्रतिनिधियों, व एस. एम. सी, अध्यक्ष बजरंग दल के पदाधिकारी व अभिभावकों को के साथ विद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में समाज में बढ़ते नशे की आदतों पर चिन्ता व्यक्त की गई साथ ही नशा रोकने के लिए योजना बनाई गई । इस पर सभी के सुझाव लिए गये। कृष्णा बिष्ट द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के बच्चों के हित हेतु अनेक कार्य किए जाते रहे हैं। मिटिंग के दौरान बच्चों के अभिभावकों को से निवेदन किया गया कि वह अपने बच्चों को इस दिशा में जाने से रोके, मिटिंग के दौरान कोविंड 19 के नियमों का पालन किया गया वही बैठक की अद्यक्षता प्रधानाध्यापक बलराम परदेशी ने की ।

