विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने की कार्यकर्ता से मुलाकात।
कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन) विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कालाढूंगी विधान सभा के कामोला में आम जनता से भेंट की और वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा की भाजपा की धामी सरकार लगातार जनता की दिक्कतों का संज्ञान ले कर उनके समाधान करने में जुटी है।चारो ओर सडको का जाल बिछाया जा रहा है।कोविड के बाद से रुके हुए कामो को तेजी दी जा रही है।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री भाजपा जगदीश गुरौ ने विधायक बंशीधर भगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा की विधायक ने हमारे क्षेत्र की कमोला नहर को ठीक करने हेतु सरकार से 1.75 करोड़ रु की धनराशि जारी करवा दी है जिसमे काम चल रहा है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी ,भाजपा नेता जीवन भट्ट ,बूथ अध्य्क्ष पान सिंह भंडारी ,सुमित चौहान ,किशारी चौहान ,जिला कार्यकारिणी सदस्य कैलाश भगत,प्रदेश मीडिया प्रभारी रवि कुरिया ,चंदन पोखरिया ,विक्रम जंतवाल ,कमलेश पांडे,कमला देवी,रुचि बुडलाकोटी ,धीरज पांडेय, ज्योति चौहान , चंपा भट्ट ,कुलवीर कंबोज ,मोहन चंद्र ,नारायण डोभाल ,धन सिंह युवा,मातृशक्ति समेत गणमान्य जनता उपस्थित रही।

