Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड में आज से ठंड तोड़ेगी रिकॉर्ड, बारिश-बर्फबारी से अगले दो दिन कठिन !

उत्तराखंड में आज से ठंड तोड़ेगी रिकॉर्ड, बारिश-बर्फबारी से अगले दो दिन कठिन !

By on December 14, 2025 0 76 Views

देहरादून उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.  पहाड़ों पर नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी और कड़ाके की ठंड लौट आई है.  मैदानी इलाकों में शीतलहर, घने कोहरे का प्रभाव जनजीवन पर सीधा असर डाल रहा है. आज से प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ने वाली है. रात के समय पारा माइनस डिग्री तक जा सकता है. वहीं घना कोहरा भी छाएगा. जिससे दृश्यता काफी कम हो जाएगी.

आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में आज  से शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं. हिमालयी क्षेत्रों जैसे चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी हो सकती है इसकी चेतावनी जारी की गई है.  ऊंचाई वाले ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रह सकता है.  जबकि देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी भागों में तेज सर्द हवाएं और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में दिसंबर के मध्य तक पारे में लगातार गिरावट देखी जाएगी और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका है.

छाए रहेंगे बादल
कई जिलों में बादल छाए रहने के आसार हैं, जिससे धूप कमजोर पड़ेगी और ठंड ज्यादा महसूस होगी. पहाड़ी जिलों में हल्का हिमपात भी संभव है, जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा दिन की शुरुआत को मुश्किल बना सकता है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार यानी 13 दिसंबर को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आसमान में काले बादल छा सकते हैं.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की दस्तक 
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर 13 दिसंबर से एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के दस्तक देने से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जिसके असर से उत्तराखंड में गलन वाली सर्दी होगी.

जानें तापमान का हाल
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 3°C–6°C के बीच रहने की उम्मीद है.  बात करें धुंध की तो देहरादून, ऋषिकेश,हरिद्वार और काशीपुर जैसे इलाकों में सुबह-सुबह रहेगी, जिससे दृश्यता 50–200 मीटर पर आ सकती है. हवा की गति सुबह 10–15 km/h रहेगी, लेकिन विंड चिल की वजह से तापमान 2–3 डिग्री और कम महसूस होगा. पहाड़ी जिलों में तापमान –2°C से 2°C के बीच रह सकता है. उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ जगहों पर पानी जमने या पाले की परत बनने की स्थिति बन सकती है. बात करें मैदानी इलाकों की तो यहां पर अधिकतम तापमान 14°C–17°C तक पहुंच सकता है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में 6°C–10°C तक ही रहेगा.

पाले की परत जमने का खतरा
प्रदेश में शाम होते ही ठंड और तेज हो जाएगी. हवा की गति बढ़ सकती है और तापमान फिर तेजी से गिरने लगेगा. मैदानी क्षेत्रों में रात का तापमान 3°C–5°C तक और पहाड़ी क्षेत्रों में –3°C से 0°C तक पहुंच सकता है. जिन इलाकों में पूरे दिन कोहरा और नमी ज्यादा रहेगी, वहां पाले की परत जमने का खतरा रहेगा. रात में दृश्यता बेहद कम हो सकती है.