रामनगर।तराई पश्चिम प्रभाग की रामनगर रैन्ज,वन सुरक्षा बल,वन निगम के संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कठियापुल गेट से एक डम्पर अवैध खनन में पकड़ा जिसे पापड़ी चौकी में सुरक्षित खड़ा किया गया है।उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

