- Home
- उत्तराखण्ड
- परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम आयोजित।
परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम आयोजित।
कालाढूंगी। सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में बाल सखा प्रकोष्ट के अंतर्गत परिषदीय परीक्षा में होने वाले तनाव को कम करने के उद्देश्य से परीक्षा एक उत्सव, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्या विनीता पाठक एवं अन्य शिक्षिकाओं द्वारा समय प्रबंधन एवं तनाव मुक्त परीक्षा हेतु अभिप्रेरित किया गया। बालिकाओं को बताया गया कि परीक्षा के समय किसी भी तरह का तनाव मन में न लें, तनाव मुक्त होकर परीक्षा में प्रतिभाग करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्या विनीता पाठक, बाल सखा प्रभारी सीमा कबड़वाल सह प्रभारी अनीता नेगी , ज्योति कमल रावत, भावना मिश्रा ने कार्यकम को संबोधित किया।

