- Home
- उत्तराखण्ड
- कैलाश गहतोड़ी को मिला त्याग का तोहफा-धामी सरकार ने वन विकास निगम अध्यक्ष की सौपी गहतोड़ी को गद्दी…
कैलाश गहतोड़ी को मिला त्याग का तोहफा-धामी सरकार ने वन विकास निगम अध्यक्ष की सौपी गहतोड़ी को गद्दी…
देहरादून: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी कोआखिरकार उनके त्याग का तोहफा मिल ही गया। धामी सरकार ने उन्हें वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाने का हुक्म जारी कर दिया है। गौरतलब है कि गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी चम्पावत सीट की विधायकी से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद चम्पावत सीट पर हुए हालिया उपचुनाव में सीएम धामी ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की।


