Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • भर्ती घपले की जांच HC के सिटिंग जज की निगरानी में CBI करे – कांग्रेस

भर्ती घपले की जांच HC के सिटिंग जज की निगरानी में CBI करे – कांग्रेस

By on August 31, 2022 0 193 Views

देहरादून: पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अधिनस्थ सेवा चयन आयोग घपले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा की सरकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष, सचिव पर भी तत्काल कार्रवाई करे। एसटीएफ इनसे सीधी पूछताछ करे।

विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि आयोग ने 16 एजेंसी में से आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन का ही चयन किया। उस एजेंसी का करार समाप्त होने के बाद भी उससे काम लिया जाता रहा। आज तक भी उस कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक परीक्षा के पेपर तो आयोग की प्रेस से ही छपे। वो भी लीक हो गए। इसके बाद भी अध्यक्ष, सचिव के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरकार बताए की मुख्य आरोपी हाकम सिंह के खिलाफ दर्ज हुई पहली एफआईआर में किसके इशारे पर फाइनल रिपोर्ट लगाई गई। इस पूरे मामले में सीबीआई जांच कराई जाए। वो भी हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में हो।