- Home
- उत्तराखण्ड
- कोटाबाग राबाइका,में शिक्षको की कमी पर अभिभावक नाराज।
कोटाबाग राबाइका,में शिक्षको की कमी पर अभिभावक नाराज।
कालाढूंगी। राबाइका कोटाबाग शिक्षण व विभिन्न शिक्षण सहगामी क्रिया कलापों में अग्रणी रहता है किन्तु वर्तमान समय में यहाँ शिक्षकों की कमी के कारण अनेक प्रकार की जटिल समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता पाठक की अध्यक्षता में शिक्षको एवं अभिभावको की आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय एव छह में चर्चा परिचर्चा हुयी विद्यालय में एल०टी० [विज्ञान, एल०टी० गणित प्रवक्ता हिन्दी एवं प्रवक्ता रसायन विज्ञान का पद रिक्त होने के कारण शिक्षण रूप से सम्पन्न नहीं हो पा रही है। इसको लेकर अभिभावको एवं समितियों के सदस्यो ने भारी आक्रोश व्यक्त किया। विद्यालय में शिक्षकों के ना होने के कारण शिक्षण व्यवस्था तो प्रभावित होती ही है। साथ ही शत्रायें अन्य विद्यालय के लिये पलायन कर रही है जो नितान्त दुखद है। बैठक में शिक्षक अभिभावक समिति के अध्यक्ष आनन्द रस्तोगी उपमंत्री मुकेश चन्द्र सती कोषाध्यक्ष विद्याधर चबवाल विद्यालय संरक्षक विजय कुमार जोशी रजनी विष्ट, मुन्नी देवी, मंजू पाण्डे, इन्दु लोहनी वा देवी गोधन सिंह, टीकम सिंह बालम सिंह अम्बादत्त पुजारी श्री मुकेश सती, बैजन्ती शाल, पुष्पा पाण्डे, देवकी देवी, चम्पा देवी, प्रेमा देवी,सुनीता मेरा पूनम रस्तोगी, सावित्री पडियार, अनुराधा पाण्डे, प्रेमलता तिवारी, योगेश्वरी काण्डपाल, पूजा दारानी बीना नारी भावना मिश्रा, अखिलेश कुमारी, आरपी जोशी अनिता नेगी, ज्योति कमल स्वत सुश्री सीमा का आदि मौजूद थे।