जश्न ए बचपन कार्यशाला के तीसरे दिन बच्चों ने जाना प्रकृति को….
राममगर। स्कूली बच्चों के लिए रचनात्मक शिक्षक मण्डल की पहल पर हो रहे कार्यशाला के तीसरे दिन आज प्रतिभागी बच्चों ने प्रकृति के महत्व को जाना।एम पी इंटर कालेज में हो रही कार्यशाला में आज वरिष्ठ प्रकृतिविद राजेश भट्ट ने बच्चों को प्रकृति के रहस्यों की विविध जानकारी ।कार्यशाला की शुरुआत बच्चोँ की सिक्स सेंस एक्सरसाइज एक्टिविटी से हुई।उसके बाद प्रकृति की किताब,पेड़ों से दोस्ती कार्यक्रम हुआ।जिसमें बच्चों ने पौधों से दोस्ती करते हुए उनके बारे में जाना।फील द एनर्जी गेम में प्रकृति में ऊर्जा के स्रोतों पर जानकरी दी गयी।राजेश भट्ट ने कहा प्रकृति सम्बन्धी कोर्सेज में रोजगार की अथाह सम्भवनाएँ हैं।प्रकृति शिक्षा आई टी की तरह रोजगार में अपना महत्व बना चुकी है। दिवस अतिथि के रूप में उपस्थित हरडा, सल्ट महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो वी एम पांडे ने शिक्षा में प्रकृति सम्बन्धी पाठ्यक्रम पढाये जाने की वकालत की।वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने बच्चोँ को अनेकानेक गीत सुनाए।राजेश भट्ट द्वारा वन्य जीवों से सम्बंधित डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई कार्यक्रम आयोजक नवेन्दु मठपाल द्वारा पहली मुस्लिम महिला शिक्षिका फ़ातिमा शेख को उनकी 188 वीं जयंती पर श्रधांजलि देते हुए सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर बालिका शिक्षा के लिए उनके योगदान को याद किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक नवेन्दु मठपाल,नन्दराम आर्य,सुमित कुमार,चार्वाक पांडे,नन्दिता जोशी,मीनू पन्त,शारदा देवी,प्रीति मौजूद रहे।