Breaking News
  • Home
  • स्वास्थ्य
  • उत्तराखंड में कोरोनाः वैक्सीन का स्टॉक एक लाख बचा, केंद्र से आज राज्य को मिलेंगे 40 हजार टीके

उत्तराखंड में कोरोनाः वैक्सीन का स्टॉक एक लाख बचा, केंद्र से आज राज्य को मिलेंगे 40 हजार टीके

By on July 10, 2021 0 245 Views

देहरादून। उत्तराखंड को केंद्र से आज कोवाक्सिन की 40 हजार डोज मिलेंगी। प्रदेश में वैक्सीन का स्टाॅक लगभग एक लाख ही बचा हुआ है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि केंद्र की ओर से नियमित रूप से टीके भेजे जा रहे हैं आज 40 हजार कोवाक्सिन की डोज मिलेगी। हरिद्वार जनपद में वैक्सीन का कोटा खत्म हुए तीन दिन हो चुके हैं। सभी केंद्रों पर ताले लटके हैं और लोगों को टीके लगाने के मैसेज आ रहे हैं। तीन दिन से लोग टीकाकरण केंद्रों का चक्कर काटकर मायूस होकर लौट रहे हैं। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां की जा रही हैं,
लेकिन वैक्सीन न होने के कारण लोगों को केंद्रों से वापस लौटना पड़ रहा है। शहर के वैक्सीनेशन केंद्र तीसरे दिन भी लगातार बंद रहे। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग केंद्र पर पहुंचे। यहां पर ताले लटके हुए देखकर उनको वापस जाना पड़ा। वैक्सीन कब आएगी इसकी जानकारी भी लोगों को नहीं दी जा रही
है।