- Home
- उत्तराखण्ड
- कोरोना संकरण की तीसरी लहर के प्रति जागरूक करते हुऐ कमोला स्कूल में किए गए मास्क वितरण।
कोरोना संकरण की तीसरी लहर के प्रति जागरूक करते हुऐ कमोला स्कूल में किए गए मास्क वितरण।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी की कार्यकत्री जानकी सती द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोला में सभी स्टाफ एवं सभी विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए गए। इस दौरान सती एवं इनके साथ मौजूद ग्राम प्रधान मदन बधानी, चंद्र प्रकाश बुधलाकोटी ने सभी से कोरोना के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा भीड़भाड़ वाली जगह पर जाएं तो मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें, हाथों को समय समय पर धोते रहें और इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करें। इस दौरान प्रधानाचार्य गणेश सिंह खाती, प्रकाश चंद्र जोशी, बंका प्रसाद, गीता देऊपा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

