
पुलिस ने किया आठ जुआरियों को गिरफ्तार। तास की गड्डी और 6330 नगदी बरामद।
रामनगर। डायल 112 पर बढ़ी मस्जिद के पास, खताड़ी रामनगर में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर थाना रामनगर में 08 लोगो को सार्वजनिक रूप से जुआ खेलते हुए पुलिस द्वारा एक ताश की गड्डी 52 पत्ते, 6330 नगद बरामद करते हुए 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या 616/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम एसएसआई मुनव्वर हुसैन
2. उप निरीक्षक मनोज अधिकारी
3. उप निरीक्षक दलीप सिंह
4. कनिस्टेबल हेमंत
5. कांस्टेबल रविन्द्र सिंह
6. कांस्टेबल irb योगेंद्र मेहता
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सहानबाज पुत्र श्री अतीक अहमद निवासी खटाड़ी थाना रामनगर
2. आसिफ पुत्र श्री छोटे अली निवासी खटाड़ी थाना रामनगर
3. वसीम पुत्र श्री कपिल निवासी खताड़ी थाना रामनगर
4. शादाब पुत्र श्री इकबाल निवासी खताड़ी थाना रामनगर
5. मोहम्मद फईम पुत्र श्री मोहम्मद कासिम निवासी खताड़ी थाना रामनगर
6. मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र श्री अब्दुल मजीद निवासी खटाढ़ी थाना रामनगर
7. हसनैन खा पुत्र श्री लाईक निवासी खटाढ़ी थाना रामनगर
8. राशिद खा पुत्र श्री छेदा खान निवासी खताड़ी थाना रामनगर