- Home
- उत्तराखण्ड
- महिला होमगार्ड नीलम ने बिछड़े हुऐ बालक को उसके पिता से मिलाया।
महिला होमगार्ड नीलम ने बिछड़े हुऐ बालक को उसके पिता से मिलाया।
रामनगर (नैनीताल) कोतवाली में तैनात महिला होमगार्ड निर्मला चौधरी उर्फ नीलम ने आज फिर एक बिछुड़े हुये बालक को उसके पिता मिलाया। इससे पहले भी निर्मला दर्जनो भटके हुये व घर से भागे हुये, बिछुड़े हुये लोगो को मिलाने का काम कर चुकी है। यही नही जब तक परिजन मिल नही जाते ऐसे लोगो के खाने पीने का ख्याल निर्मला बखूबी रखती है। यदि लेडीज या बच्चा हो तो रात को उसे अपने पास सुलाती है। बीते दिनों वह मध्य रात्रि में मेरे व परवेज़ मोबाइल मास्टर के साथ जाकर एक मंद बुद्धि महिला को काशीपुर पहुंचा था।