Breaking News

111 जयंती पर याद किये गए बटुकेश्वर दत्त…

By on November 19, 2021 0 201 Views

प्रख्यात क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त को आज राजकीय इंटर कालेज ढेला में उनकी 111 जयंती पर याद किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर प्रधानाचार्य मनोज जोशी द्वारा माल्यर्पण से हुई।उसके पश्चात ज्योति फर्त्याल,प्राची बंगारी,हिमानी बंगारी,कोमल सत्यवली,आकांक्षा सुंदरियाल,खुशी बिष्ट की टीम ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।अंग्रेजी प्रवक्ता नवेन्दु मठपाल ने बटुकेश्वर दत्त जे जीवन को जानकारी देते हुए कहा, क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक थे। देश ने सबसे पहले 8 अप्रैल, 1929 को उन्हें उस समय जाना, जब वे भगतसिंह के साथ केंद्रीय विधान सभा में बम विस्फोट के बाद गिरफ्तार किए गए। उन्होंने आगरा में स्वतंत्रता आंदोलन को संगठित करने में उल्लेखनीय कार्य किया था। सन 1924 में कानपुर में बटुकेश्वर दत्त की भगतसिंह से भेंट हुई थी। इसके बाद उन्होंने ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ के लिए कानपुर में कार्य करना प्रारंभ किया और इसी बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवम्बर, 1910 को ग्राम-औरी, ज़िला-नानी बेदवान (बंगाल) में हुआ था। उनका बचपन अपने जन्म स्थान के अतिरिक्त बंगाल प्रांत के वर्धमान ज़िला अंतर्गत खण्डा और मौसु में बीता। बटुकेश्वर दत्त का पैतृक गाँव बंगाल के ‘बर्दवान ज़िले’ में था, पर पिता ‘गोष्ठ बिहारी दत्त’ कानपुर में नौकरी करते थे। बटुकेश्वर की स्नातक स्तरीय शिक्षा पी.पी.एन. कॉलेज, कानपुर में सम्पन्न हुई। उन्होंने 1924 में मैट्रिक की परीक्षा पास की और तभी माता व पिता दोनों का देहान्त हो गया। इसी समय वे सरदार भगतसिंह और चन्द्रशेखर आज़ाद के सम्पर्क में आए और क्रान्तिकारी संगठन ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसियेशन’ के सदस्य बन गए। सुखदेव और राजगुरु के साथ भी उन्होंने विभिन्न स्थानों पर काम किया। इसी क्रम में बम बनाना भी सीखा। आज़ादी के बाद बटुकेश्वर दत्त पटना में रहने लगे थे।20 जुलाई 1965 को उनकी मृत्यु हुई।बच्चों द्वारा कला शिक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में उनका चित्र बनाया गया। बारहवीं के मनीष,दीपा मेहरा,मुकेश कुमार,अमन राठौर, कुमार,लक्ष्मण आर्या,अजय कुमार ने चित्र बनाओ प्रतियोगिता में बाजी मारी।जबकि उनके जीवन के बारे में वंश अधिकारि,अर्जुन कुमार,मंयक मिश्रा,प्रियांशु भाटिया ने बाजी मारी।इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज जोशी,सी पी खाती,नवेन्दु मठपाल, नफीस अहमद, सन्त कुमार,नरेश कुमार,प्रदीप शर्मा,दिनेश निखुरपा,,सुभाष गोला,उषा पवार,दीपा सती, आशा आर्या,चन्द्रा पाठक मौजूद रहे।