Breaking News

सड़क हादसे मे दो युवक गंभीर रूप से घायल

By on November 23, 2021 0 168 Views

रामनगर।सड़क हादसे मे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के‌ मुताबिक रविवार की रात ‌मोती‌महल निवासी अजय और ‌भवानीगंज निवासी शुभम वाईक‌ पर सवार होकर ग्राम छोई से रामनगर ओर की जा रहे थे इसी दौरान छोई चौराहे पर अज्ञात वाहन ‌ने बाईक को जोरदार टक्कर मारी दी जिसमें ‌वाइक‌ सवार दोनों लोग गंभीर रूप ‌से घायल हो ‌गये‌।घायलों को उपचार के लिए राहगीरों द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।