Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • नफरत नहीं रोजगार दो, अभियान के तहत विभिन्न संगठन अभियान में शामिल हुए ।

नफरत नहीं रोजगार दो, अभियान के तहत विभिन्न संगठन अभियान में शामिल हुए ।

By on November 29, 2021 0 210 Views

रामनगर।नफरत नहीं रोजगार दो अभियान के तहत रविवार को विभिन्न संगठनों ने अपनी अपनी तरह से अभियान में शामिल हुए ।लखनपुर स्थित राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी के कार्यालय में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने हाथ में पोस्टर लिए नफरत नहीं रोजगार दो अभियान से जुड़कर आम जनता से आह्वान किया कि भाजपा, मोदी सरकार के द्वारा बांटो और राज करो की नीति के तहत समाज में नफरत का वातावरण तैयार किया जा रहा है ,उससे आम जनता के जीवन से जुड़े मुद्दे शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, महंगाई जैसे गायब हो गए। अभियान में इको सेंसेटिव जोन विरोधी संघर्ष समिति के ललित उपरेती, कैसर राणा, इंद्र सिंह मनराल, मनमोहन अग्रवाल, रईस अहमद आदि मौजूद रहे।