Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • बीजेपी छोड़ने को लेकर हरक ने दिया ये बयान, सबको कर दिया हैरान…

बीजेपी छोड़ने को लेकर हरक ने दिया ये बयान, सबको कर दिया हैरान…

By on December 2, 2021 0 266 Views

देहरादून:  उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने उनके पार्टी छोड़ने की चर्चाओं को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि विरोधी उनके विरुद्ध इस प्रकार का मनगढ़ंत दुष्प्रचार कर रहे हैं। वह कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उनके विरुद्ध इस तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर बुधवार को अचानक यह चर्चा चली कि कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत नाराज हैं और वह पार्टी छोड़ सकते हैं। इसे लेकर दिनभर ही जितने मुंह, उतनी बातें होती रहीं। इसे पूर्व में प्रदेश सरकार में हुए नेतृत्व परिवर्तन के दौरान की उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा जाने लगा था। ये तक कयास लगाए जाने लगे कि वह कुछ विधायकों के साथ कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं।

हालांकि, शाम को दैनिक जागरण से बातचीत में कैबिनेट मंत्री डा रावत ने इस तरह की सभी चर्चाओं को मनगढ़ंत और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे कि इस तरह की चर्चाएं कहां से और क्यों उठ रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उनके विरुद्ध इस तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों में कहीं कोई दम नहीं है। वह कहीं नहीं जा रहे। वह भाजपा के सिपाही हैं और पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक बार फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार लाना है। सभी इसमें जुटे हुए हैं।