- Home
- उत्तराखण्ड
- लालकुआं वासियों को मालिकाना हक देने का मामला, पूर्व केबिनेट मंत्री दुर्गापाल ने भाजपा को कठघरे में खड़ा किया
लालकुआं वासियों को मालिकाना हक देने का मामला, पूर्व केबिनेट मंत्री दुर्गापाल ने भाजपा को कठघरे में खड़ा किया
लालकुआं: कांग्रेसी दिग्गज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने भाजपा सरकार द्वारा लालकुआं वासियों को मालिकाना हक देने की घोषणा को चुनावी जुमला करार देते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखावा है, यदि इसी सर्किल रेट पर भाजपा सरकार को मालिकाना हक देना था तो साढ़े चार साल तक लोगों को इससे वंचित क्यों रखा। उन्होंने कहा इससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित देखकर इस तरह के हथकंडे अपना कर जनता को एक बार फिर से बरगलाने का काम कर सकती है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने शनिवार को हल्दूचौड़ स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लालकुआं वासियों को मालिकाना हक 2000 के सर्किल रेट के आधार पर तय किए गए थे, जिसके बाद भाजपा सरकार ने लालकुआं वासियों के मालिकाना हक की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी। पूर्व केबिनेट मंत्री ने आशंका जताई कि अब चुनाव के समय उनके द्वारा केवल 10 लोगों को मालिकाना हक देने की बात करते हुए जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा भाजपा नेताओं ने इससे पहले भी तमाम हवा हवाई वादे किए जो बाद में केवल जुमले साबित हुए। उन्होंने कहा जनता अब भाजपा की सच्चाई भलिभांति जान चुकी है और आने वाले समय में भाजपा को सबक सिखाने के लिए आतुर है।
पूर्व केबिनेट मंत्री श्री दुर्गापाल ने कहा कि भाजपा बताएं की उनके द्वारा लालकुआं विधानसभा में कौन सी नई सड़क, नया स्कूल, कॉलेज, अस्पताल या कोई नया उद्योग लगवाया गया हो, बल्कि भाजपा ने कांग्रेस सरकार के द्वारा बनाई तमाम विकास योजनाओं पर रोक लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस के सत्ता में आने पर एक बार फिर से क्षेत्र व प्रदेश में विकास की बयार बहने लगेगी और रोजगार के नये अवसर तैयार किए जाएंगे। प्रेसवार्ता के दौरान नगर पंचायत लालकुआं अध्यक्ष लालचंद्र सिंह व कांग्रेसी नेता रविशंकर तिवारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

