Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • थाना अध्यक्ष से नगर क्षेत्र की कई समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की गई

थाना अध्यक्ष से नगर क्षेत्र की कई समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की गई

By on January 13, 2022 0 225 Views

कालाढूंगी ।(शाकिर हुसैन)नवनियुक्त थाना अध्यक्ष का नगर के जनप्रतिनिधियों से एक शिष्टाचार मुलाकात हुई।जिसमें नगर के वार्ड के सभसादो के द्वारा नए थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी को गुलतस्ता भेंट कर स्वागत किया गया सभसादो और थानाध्यक्ष के बीच नगर क्षेत्र की कई समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा हुई उसके बाद वही इस दौरान सभासदों ने कालाढूंगी मुख्य बसस्टैंड खड़ी होने वाली प्राइवेट कारो को स्टैंड से हटा कर पार्किंग स्थल रामलीला मैदान के सामने खड़े करने की बात कही उन्होंने कहा मुख्य बस स्टैंड पर कार खड़ी होने से बस वालो को सवारी उतारने चढ़ाने के लिए मजबूर होकर सड़क पर बस खड़ी करनी पड़ती है जिस कारण जाम की स्तिथि उतपन होती है।इस पर थाना अध्य्क्ष ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए करवाई की बात कही व सभासदों से नगर पंचायत द्वारा बस स्टैंड पर बस स्टॉप का बोर्ड लगवाने को कहा जिसमे कार ना खड़ी करने की चेतावनी भी हो।इस दौरान सभसाद , मोहम्मद दानिश,ललित मोहन सती उर्फ दीनू,हरीश मेहरा,सभासद पति मुस्तज़र फारूकी, मुराद अंसारी,पूरन जोशी,समाजिक कार्यकर्ता,शाक़िर हुसैन,जुबैर आलम,आदि जनप्रतिनिधियों मौजूद थे।