Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • हरिद्वार के इस संत को तालिबन ने भेजा धमकी भरा पत्र, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

हरिद्वार के इस संत को तालिबन ने भेजा धमकी भरा पत्र, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

By on January 16, 2022 0 217 Views

देहरादून: हाल ही में इस्माली तालिबानी की तरफ से जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को धमकी भरी चिट्ठी प्राप्त होने के पश्चात् पुलिस सक्रिय हुई है। पुलिस ने इस केस में आश्रम के प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर घटना की तहकीकात आरम्भ कर दी है।

वही कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान के अनुसार, कनखल स्थित श्री जगद्गुरु आश्रम में शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज के आश्रम के प्रबंधक नारायण शास्त्री ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 13 जनवरी को जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को पोस्ट के जरिए इस्लामी तालिबान की एक धमकी भरी चिट्ठी प्राप्त हुई। जिसके पश्चात् महाराज ने पुलिस को इस मामले की खबर दी।

वही खबर प्राप्त होने पर कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान आश्रम में पहुंचे तथा महाराज से भेंट कर चिट्ठी के बारे में खबर ली। वहीं महाराज को धमकी भरी चिट्ठी प्राप्त होने के पश्चात् खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है। इसके साथ-साथ एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए तहकीकात करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात आरम्भ कर दी गई है।