Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी चिंताराम ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र के पाटकोट ,भलौन ,लेटी, रामपुर गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से संपर्क किया

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी चिंताराम ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र के पाटकोट ,भलौन ,लेटी, रामपुर गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से संपर्क किया

By on January 29, 2022 0 373 Views

रामनगर।वन ग्राम संघर्ष समिति –उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी चिंताराम ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र के पाटकोट ,भलौन ,लेटी, रामपुर गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से संपर्क किया और उनसे 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की ।चिंताराम ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा ने हमेशा से वन गांव के लोगों एवं आम जनता के साथ धोखा दिया है, धोखा किया ।इस चुनाव में जनता के पास मौका है कि वे इस चुनाव में वोट की चोट देकर इनको सबक सिखाएं। कहा कि वे वन गांव व आम लोगों की आवाज बनेंगे और उनकी समस्याओं का निदान करने के लिए, समाधान करने के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पूरन सिंह मेहरा, लालमणि, एस आर टम्टा ,किरण आर्य ,अमित ,जीवन आदि मौजूद रहे।