देवभूमि का दंगल 2022: AAP को करारा झटका- बड़े फौजी चेहरे मेजर जनरल डॉ जखमोला ने छोड़ी पार्टी , कहा आप ने कर्नल कोठियाल को बना दिया कठपुतली …
देहरादून: उत्तराखण्ड आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ वक्त ही शेष बचा हैं। आने वाले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। तो वहीं आम आदमी पार्टी में चुनाव से कुछ दिन पहले ही बगावत के सुर भी नजर आने लगे हैं। जहां पहले आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने पार्टी छोड़ते हुए प्रदेश की जनता से अपील की थी कि आम आदमी पार्टी को वोट ना दें। तो वही आज मेजर जनरल सेवानिवृत्त डॉ चंद्र किशोर जखमोला ने भी आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया है।
जानकारी अनुसार मेजर जनरल सेवानिवृत्त डॉ चंद्र किशोर जखमोला ने पार्टी को अलविदा कह कर पार्टी पर आरोप भी लगाए हैं। जहां उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी कर्नल कोठियाल को कठपुतली की तरह प्रयोग कर रही है और उत्तराखण्ड में भी जनता से किए गए वादे पूरे होने वाले नहीं हैं। साथ ही कहना है कि आम आदमी पार्टी के सभी वादे धरातल पर खरे नहीं उतरे हैं। अब चुनाव से ठीक पहले इस तरह आम आदमी पार्टी में बगावत के सुर उठना आखिर क्या मोड लाती है। यह देखना दिलचस्प होगा।