- Home
- उत्तराखण्ड
- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तराई पश्चिमी वन प्रभाग व पुलिस की सँयुक्त टीम ने जगलो में अवैध रूप से चल रही शराब की भट्टियों को तोड़ा

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तराई पश्चिमी वन प्रभाग व पुलिस की सँयुक्त टीम ने जगलो में अवैध रूप से चल रही शराब की भट्टियों को तोड़ा
रामनगर।तराई पश्चमी वन प्रभाग की जसपुर व पतरामपुर रेंज के करनपुर बीट के जगलो में अवैध रूप से चल रही शराब की भट्टियों व शराब बनाने वाले उपकरणों को तोड़कर 5 हजार लीटर लहन नष्ट किया है।पतराममपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आनंद सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग और पुलिस की सँयुक्त टीम ने जगलो में कॉम्बिंग करके अवैध रूप से चल रही शराब की भट्टियों व उपकरणों को तोड़कर लहन को नष्ट किया है उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह अभियान जारी रहेगा।