Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • वन निगम और एसओजी की संयुक्त टीम ने बन्नाखेड़ा से तीन डंपर अवैध खनन मैं पकड़े

वन निगम और एसओजी की संयुक्त टीम ने बन्नाखेड़ा से तीन डंपर अवैध खनन मैं पकड़े

By on February 2, 2022 0 203 Views

रामनगर।तराई पश्चिम वन प्रभाग वन निगम और एसओजी की संयुक्त टीम ने कोसी नदी बन्नाखेड़ा छोई आदि क्षेत्रों मैं अवैध खनन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया।डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि तराई पश्चिम वन विभाग वन निगम और एसओजी टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई।उन्होंने बताया कि छोई और बन्नाखेड़ा से तीन डंपर अवैध खनन मैं पकड़े गए हैं।उन्होंने बताया कि तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है।इस दौरान टीम में एसडीओ जगमोहन सिंह रावत रेंजर देवेन्द्र सिंह रजवार रेन्जर संतोष कुमार पंत आदि शामिल रहे।