Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • AAP के चुनाव अभियान को केजरीवाल देंगे धार-6-7 फरवरी को हरिद्वार में भरेंगे हुंकार, कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र को “आप” ने कॉपी-पेस्ट दिया करार

AAP के चुनाव अभियान को केजरीवाल देंगे धार-6-7 फरवरी को हरिद्वार में भरेंगे हुंकार, कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र को “आप” ने कॉपी-पेस्ट दिया करार

By on February 5, 2022 0 226 Views

देहरादून: आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो एवं दिल्ली  के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  छह और सात फरवरी को “आप” के  चुनाव प्रचार  को धार देने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं. केजरीवाल  हरिद्वार में चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान 6 फरवरी को आप अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी सकती है.

अब तक छह बार राज्य में आ चुके हैं केजरीवाल

उत्तराखंड में चुनावी घोषणा के बाद केजरीवाल का यह पहला दौरा होगा. हालांकि इससे पहले केजरीवाल सूबे का  6 दौरा कर चुके हैं. 6 दौरों में अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने पर पांच वादों की गारंटी दी है, जिसमें हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बेरोजगार युवाओं को रोजगार, महिलाओं को एक हजार की सहायता राशि, मुफ्त तीर्थ यात्रा, शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने की गारंटी शामिल है।

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को आप की योजनाओं का कॉपी पेस्ट करार दिया है. पार्टी के मुताबिक पिछले 20 वर्षों में 10 वर्ष कांग्रेस ने सूबे में शासन किया है और अब जाकर कांग्रेस  प्रतिज्ञापत्र में 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर देने का वादा कर रही है यानि कांग्रेस भी उत्तराखंड में केजरीवाल मॉडल लाना चाहती है.

पार्टी ने सवाल किया कि जब उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी मैदान में है, तो जनता डुप्लीकेट को क्यों चुनेंगी. “आप”  के प्रदेश सह प्रभारी प्रवीण कुमार कांग्रेस से यह भी पूछते हैं कि जब  हरीश रावत यह साफ कह चुके थे की एक साल में एक लाख रोजगार मुमकिन  नहीं है तो अब कैसे कांग्रेस चार लाख रोजगार  पैदा करेगी.