Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • नेता कर रहे हैं कोरोना के नियम तार–तार, बिना मास्क के प्रचार ! कैमरे के सामने भी झूठ बोल रहे बेशुमार, देखिये पूरा वीडियो…

नेता कर रहे हैं कोरोना के नियम तार–तार, बिना मास्क के प्रचार ! कैमरे के सामने भी झूठ बोल रहे बेशुमार, देखिये पूरा वीडियो…

By on February 7, 2022 0 438 Views

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव ज़ोरों पर पर है हर प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र मे जी तोड़ मेहनत कर रहा है लेकिन कोरोना के कहर को शायद लोग भूल रहे हैं। इस वक़्त प्रचार प्रसार का आखिरी दौर चल रहा है और प्रत्याशी गली मुहल्लों मे घूम – घूम कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं और कोरोना को बढ़ावा भी दे रहे हैं। जी हाँ आप बिलकुल सही समझ रहे हैं की प्रत्याशी कोरोना को बढ़ावा दे रहे हैं। न तो वे सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं और न ही मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सोशल डिस्टेन्सिंग तो बहुत दूर की चीज़ है। नेताजी प्रचार करते वक़्त न तो सोशल डिस्टेन्सिंग मेंटेन कर रहे हैं और न ही कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं। चुनाव जीतने की चसक ने नेताओं को स्वाभिमानी बना दिया है जो दूसरे लोगों की सेहत खिलवाड़ कर रहे हैं।

इसी क्रम मे देहरादून मे राजपुर रोड विधानसभा की आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डिंपल सिंह भी चुनावी मैदान में उतरकर रोजाना डोर टू डोर कैंपेनिंग तो कर रही है लेकिन कोरोना नियमों को तोड़कर आदर्श आचार संहिता का उलंघन भी कर रही है। जबहमारी टीम डिंपल सिंह की चुनावी कैंपेन को कवर करने पहुंची तो उनके प्रचार में कोरोना के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी ना तो डिंपल सिंह ने और ना ही उनके दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मास्क पहन रखा था । और सोशल डिस्टेन्सिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही थी जबकि निर्वाचन आयोग के द्वारा रैली के लिए कुछ नियमों और पाबंदियों के विषय में पार्टी को दिशा निर्देश शुरू में ही जारी कर दिये गए थे लेकिन नेता तब भी नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं।

जब हमारी टीम द्वारा आम आदमी प्रत्याशी डिंपल सिंह से पूछा गया कि आप कोरोना के नियमों का पालन क्यों नहीं कर रही हैं तो उन्होंने अपनी ठोडी पर लटकाए हुये मास्क की ओर इशारा करके कहा कि हम और हमारे समर्थकों ने मास्क पहन रखा है।  जबकि मास्क मुंह पर पहना जाता है न की ठोडी पर लटकाया जाता है। उत्तराखंड मे नई नवेली पार्टी की नई नवेली प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। और डिंपल सिंह झूठ भी खुलेआम ताल ठोक कर बोल रहीं हैं वो भी कैमरे के सामने। जब जनता से इस बारे मे पूछा गया तो जनता का साफ तौर पर कहना है की ऐसे नेता जो कानून तोड़कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं उन्हे जनता नहीं जीता सकती वो कोरोना नियमों का पालन न करके अपने साथ – साथ जनता की सेहत से भी खिलवाड़ कर रही है।