- Home
- उत्तराखण्ड
- रेशमा किन्नर ने अपनी सहायका किन्नर के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया
रेशमा किन्नर ने अपनी सहायका किन्नर के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया
रामनगर।रामनगर की किन्नरों ने धोखाधड़ी करने के मामले में रामनगर किन्नरों की अध्यक्ष रेश्मा किन्नर के नेतृत्व में अपनी सहायिका नगमा किन्नर के खिलाफ सोमवार को बीसी पंत के माध्यम से एसडीएम गौरव चटवाल को ज्ञापन सौंपा।रेशमा किन्नर ने दिये गए ज्ञापन मैं बताया कि मोहल्ला खताड़ी निवासी नगमा नाम की एक किन्नर उसके पास तीन साल से कार्य करती आ रही है।उन्होंने बताया कि उस पर भरोसा करते हुए तीन साल से पूरा कार्य उसको सोप रखा था।बताया कि किसी व्यक्ति के यहां बच्चा पैदा होने या शादी होने पर बधाई के रुपये देने पर नगमा आधे से ज्यादा रुपये खुद रख लेती थीं और उनको कम रूपये देती थीं।उन्होंने बताया कि उसको बीते दिनों शनिवार को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी साथ ही उसको अपने घर और किन्नर समाज से निकाल दिया हैं।उन्होंने बताया कि वह अभी भी अन्य किन्नरों को फोन पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रही है।उन्होंने नगमा किन्नर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं।इस दौरान याना खान किन्नर रेनू शगुन सिमरन नेहा आदि किन्नर मौजूद रहे।

