Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • गढ़वाल आयुक्त का निर्देश – चारधाम यात्रा से पहले पूरा करें निर्माण कार्य…

गढ़वाल आयुक्त का निर्देश – चारधाम यात्रा से पहले पूरा करें निर्माण कार्य…

By on March 1, 2022 0 207 Views

देहरादून: चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने नगर निगम सभागार में जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को यात्रा से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूरे किए जाएं।

बैठक में एनएच श्रीनगर गढ़वाल के अधिकारियों की ओर से अवगत कराया गया कि खांकरा (रुद्रप्रयाग) में बरसात में हाईवे बंद होने की स्थिति में यात्री वाहनों को वाया डुंगरीपंथ होकर भेजा जाएगा। टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गंगोत्री से केदारनाथ जाने वाले वाहन डोबरा चांठी पुल होते हुए लंबगांव, पौखाल होते हुए श्रीनगर गढ़वाल को जाते हैं। यह मार्ग 20 किलोमीटर के क्षेत्र में संकरा है, जिसमें हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इसलिए इस मार्ग का चौड़ीकरण आवश्यक है।

सीमा सड़क संगठन के अधिकारी ने बताया कि उत्तरकाशी से गंगोत्री तक हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर डीपीआर तैयार की गई है। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने कहा कि लामबगड़ में हाईवे को सीमा सड़क संगठन को हस्तांतरित किया जाए। आयुक्त ने कहा कि चमोली में बीआरओ बाईपास को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि 200 मीटर क्षेत्र में मार्ग क्षतिग्रस्त है। संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद पठोई ने बताया कि यात्रा के दौरान रोटेेशन बनाया जाता है, जिसमें लॉटरी के जरिए वाहनों का चारधाम यात्रा पर जाने का नंबर आता है। बसों की कमी पड़ने पर रोडवेज की बसों को यात्रा के लिए लिया जाता है। यदि फिर भी बसों की कमी पड़े तो कुमाऊं से बसें मंगाई जाती हैं। बैठक में डीएम रुद्रप्रयाग मनुज गोयल, एसपी चमोली श्वेता चौबे, डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडेय, एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसडीएम ऋषिकेेश डॉ. अपूर्वा पांडेय, एआरटीओ ऋषिकेश अरविंद पांडे, एमएनए जीसी गुणवंत, तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा, एसडीओ अनिल नेगी और एसडीओ अरविंद नेगी आदि मौजूद थे।

डबल डेकर गाड़ी से हेमकुंड साहिब नहीं जाएंगे यात्री

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल केएस नगन्याल ने कहा कि हेमकुंड यात्रा पर बाहरी राज्यों से यात्री ट्रकों में सवार होकर आते हैं। डबल डेकर गाड़ी की तरह इसमें यात्रियों को बिठाया जाता है। ऐसे ट्रकों को ऋषिकेश में ही रोका जाएगा। इन वाहनों के कागजों की जांच परिवहन विभाग करेगा। हेमकुंड साहिब की यात्रा और नीलकंठ धाम की यात्रा पर जाने वाले दोपहिया वाहनों को भी रोका जाएगा।

तय दिनों में ही पूरी होगी चारधाम यात्रा

गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि कई वाहन चालक दूसरे चक्कर मारने के फेर में टैक्सियों को तेजी से दौड़ाते हैं, जिससे कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। ऐसी घटना को रोकने के लिए संबंधित वाहन चालक को तय दिनों में ही यात्रा पूरी करनी पड़ेगी। आरटीओ डीसी पठोई ने बताया कि इसके लिए परिवहन विभाग ने ट्रिप कार्ड की व्यवस्था की है।

चारधाम यात्रा के लिए एप बना रहा विभाग

चारधाम पर आने वाले यात्रियों और उनके वाहनों के पंजीकरण के लिए विभाग की ओर से एप बनाया जा रहा है। इस एप पर यात्रियों को पंजीकरण करना होगा।