- Home
- उत्तराखण्ड
- वन कर्मी ने लगाया मारपीट का आरोप।

वन कर्मी ने लगाया मारपीट का आरोप।
कालाढूंगी। पवलगढ़ वन बेरियर पर तैनात एक वन कर्मी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। वन कर्मी ने उसके ऊपर कुछ युवाओं द्वारा चाकू से हमला किये जाने की बात कही है। देचोरी वन रेंज कार्यालय में दैनिक वेतन पर कार्यरत पूरन सिंह ने बताया कि वो पवलगढ़ वन बेरियर पर ड्यूटी पर था कि विगत दिन केशव दत्त नैनवाल, राजू, कपिल नैनवाल निवासी पवलगढ़ आये और नशे की हालत में उसे गाली गलौच करने लगे, देखते ही देखते मारपीट पर उतारू हो गए। तथा किसी धारदार हथियार से उसपर हमला किया तो वो जान बचाकर भाग निकला। उसने बताया कि रेंज अधिकारी व बीट वाचर को इसकी सूचना दी। थाना कालाढूंगी में जाकर इस मामले की लिखित सूचना भी दे दी गयी। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर कोटाबाग चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उक्त मामले की जांच उन्हें सौंपी गई है। जिसके बाद उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।