- Home
- उत्तराखण्ड
- अब मंत्रियों को विभाग बांटने की जद्दोजहद शुरू, जानिए उत्तराखंड मे किस मंत्री को मिल सकता है कौन सा विभाग ?
अब मंत्रियों को विभाग बांटने की जद्दोजहद शुरू, जानिए उत्तराखंड मे किस मंत्री को मिल सकता है कौन सा विभाग ?
देहरादून. उत्तराखंड में पुष्कर धामी और उनके 8 मंत्रियों में से जो चेहरे लगातार दोबारा मंत्री बने हैं, उनके पूर्व के विभाग यथावत रखे जा सकते हैं. उत्तराखंड के मंत्रियों के पोर्टफोलियो तय किए जाने से जुड़ी बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से आई है और बताया गया है कि सतपाल महाराज, धनसिंह रावत और रेखा आर्या के पहले के ही विभागों को बरकरार रखा जा सकता है. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि इस बार सरकार में सुबोध उनियाल के पहले के दायित्वों को बरकरार रखते हुए कद भी बढ़ाया जा सकता है. इधर, सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार का विजन भी बताया.
किस मंत्री को मिलेगा कौन सा विभाग?
रिपीट किए गए मंत्रियों के विभाग रिपीट किए जाने की सूचनाओं के बीच सूत्र ये भी बता रहे हैं कि नये चेहरों को कौन से विभाग दिए जा सकते हैं.
* सौरभ बहुगुणा को समाज कल्याण और परिवहन विभाग की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.
* प्रेमचंद अग्रवाल को आबकारी और संसदीय कार्य जैसे दायित्व सौंपे जा सकते हैं.
* चंदन राम दास को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभागों का ज़िम्मदा दिया जा सकता है.
धामी ने दिया 3 पॉइंट फॉर्मूला
नयी सरकार के कामकाज के आधार के रूप में धामी ने सरलीकरण, समाधान और निस्तारण की नीति की बात कही. दोबारा सीएम बनने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विकास को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए उनकी सरकार काम करेगी. यही नहीं, उन्होंने दावा किया कि भाजपा उत्तराखंड को एक पारदर्शी सरकार देने के लिए संकल्पित है. उत्तराखंड की खुशहाली और तरक्की के लिए उन्होंने सरकार को पूरी तरह तैयार बताया.

