- Home
- उत्तराखण्ड
- पुलिस को बदमाशों का खुला चैलेंज, तमंचा दिखाकर छीना मोबाइल

पुलिस को बदमाशों का खुला चैलेंज, तमंचा दिखाकर छीना मोबाइल
रुड़की: कलियर से रुड़की कचहरी आ रहे युवक से दिनदहाड़े कांवड़ पटरी पर बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर बाइक सवार बदमाशों ने युवक को तमंचा दिखाकर आतंकित कर दिया और वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है।
कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड़ खुर्द गांव निवासी अंकुर किसी काम से रुड़की स्थित कचहरी में साइकिल से आ रहा था। जैसे ही वह रुड़की-कलियर कांवड़ पटरी पर स्थित सोलानी पार्क के निकट पहुंचा तो अचानक ही पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार चार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया।
युवकों ने उसके पास मौजूद मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद युवक ने शोर मचाने का प्रयास किया, जिस पर एक बदमाश ने युवक को तमंचा दिखाकर चुप करा दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने आसपास के व्यक्तियों को मामले से अवगत कराया। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।