- Home
- उत्तराखण्ड
- निहारिका का नवोदय में हुआ चयन।
निहारिका का नवोदय में हुआ चयन।
कालाढूंगी। जीवानंद गर्जोला पब्लिक स्कूल बजूनियाहल्दू कोटाबाग की छात्रा खुशाल सिंह अरोरा की पुत्री निहारिका अरोरा का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्यात कोटाबाग के लिए हुआ है। निहारिका की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक तारादत्त गर्जोला, शिक्षक सपना अधिकारी सहित समाजसेवी आशीष ढोंडियाल आदि ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।