Breaking News

बजूनियाहल्दू में खुला जनसेवा केंद्र।

By on May 15, 2022 0 287 Views

कालाढूंगी। विकास खंड कोटाबाग के बजूनियाहल्दू में रविवार को जनसेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ। यह जनसेवा केंद्र आम जनता की सहूलियत के लिए ग्रामभा नयापांडे गांव की प्रधान गीता तिवारी के पति पूर्व प्रधान उमेश तिवारी एवं एडवोकेट कमल कुमार जोशी द्वारा संयुक्त रूप से खोला गया है। इस जनसेवा केंद्र में जहां कानूनी सलाह एवं अन्य कानूनी जानकारी लोगों को मिल सकेगी वहीं ग्रामीणों की जन समस्याओं को भी सुना जा सकेगा।क्षेत्र में इस तरह का यह पहला जन सेवा केंद्र खोला गया है। इस दौरान ग्राम प्रधान गीता तिवारी, सुमन आर्या, पूर्व प्रधान उमेश तिवारी, एडवोकेट कमल कुमार जोशी, डेरी डायरेक्टर शेखर जोशी, कॉपरेटिव अध्यक्ष आन सिंह मेहरा, भूपाल सिंह मनराल, धीरेंद्र मासीवाल, दीपक बुधलाकोटी, विपिन बुधलाकोटी आदि उपस्थित थे।