- Home
- उत्तराखण्ड
- उपवा के अंतर्गत बच्चों का क्राफ्ट प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा है कौशल विकास

उपवा के अंतर्गत बच्चों का क्राफ्ट प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा है कौशल विकास
नैनीताल में अध्यक्षा उपवा डॉ अलकनंदा अशोक* की पहल UPWWA के अंतर्गत *उपवा अध्यक्षा नैनीताल हेमा बिष्ट पत्नी पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी उपवा श्रीमती विभा दीक्षित द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के कौशल विकास के लिए घरेलू उपयोग में लाए जानी वाली वस्तुओं से निर्मित क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
बच्चों ने अपने कौशल का परिचय देकर तरफ तरह के क्राफ्ट बनाकर प्रदर्शित किए।
नोडल अधिकारी उपवा श्रीमती विभा दीक्षित द्वारा अच्छे क्राफ्ट बनाने वाले बच्चों की प्रशंसा की तथा उपहार भेंट किए गए।