
बादलों ने वापिस ले लिया अपना पानी ! खेतों में भरा बारिश का पानी वापस आसमान की ओर उड़ गया, देखें VIDEO
कोटा : सावन के बदरा झूमकर बरस रहे हैं। हाड़ोती संभाग में कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं। कोटा में बारिश के चलते प्रकृति और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है। इस बीच यहां के किसानों ने प्रकृति का अद्भुत नजारा देखे जाने का दावा किया है। कोटा जिले के खेतों में भरा बरसाती पानी अचानक आसमान की ओर उड़ गया। लोगों ने इस खूबसूरत नजारे को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग भी ऐसी घटना को लेकर ताज्जुब कर रहे हैं।
कोटा के गांवों में 160 एमएम बारिश
दरअसल, इन दिनों कोटा जिले में जोरदार बारिश हो रही है। बुधवार को ही कोटा के ग्रामीण इलाकों में 160 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। कोटा के सुल्तानपुर क्षेत्र के कई गांवों में खेत-खलिहान पानी से लबालब हैं। गुरुवार दोपहर को गांव चारचौम में किसान अपने खेतों की ओर गए तो उन्हें प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
किसान भीमराज मीणा ने बयां की आंखों देखी
मीडिया से बातचीत में चारचौमा के किसान भीमराज मीणा ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे वे अपने खेतों में फसलों को देखने गए थे। इसी दौरान एक जलस्तंभ (जमीन से आसमान की ओर उड़ता पानी) दिखाई दिया। पानी की लंबी धारा आसमान की ओर जाती साफ दिख रही थी। यह अनूठा नजारा देखकर एक बारगी तो किसान डर गए और वे अपने खेतों से दूर भाग गए। यह नजारा एक तरह से ठीक वैसा ही जैसे तेज हवा के साथ मिट्टी उड़कर आसमान में बवंडर का रूप ले लेती है। उसी तरह से पानी आसमान की ओर जा रहा था।
10 से 15 मिनट तक उड़ता रहा पानी
किसानों ने बताया कि नजारा जमीन पर करीब 20 एकड़ तक आगे बढ़ा और समाप्त हो गया। यह नजारा करीब 10 से 15 मिनट तक रहा। किसानों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया। किसानों ने बताया कि उन्होंने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा। वन इंडिया हिंदी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर सीकर के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. शीशराम ढाका का मानना है कि यह एडिट किया हुआ वीडियो लगता है। ऐसा दुलर्भ वास्तविक हो नहीं सकता।
हवा का दबाव कम होने पर होता ऐसा
वहीं, राजस्थान पत्रिका कोटा से बातचीत में विज्ञान के प्राध्यापक जयप्रकाश शर्मा कहते हैं कि यह एक प्राकृतिक घटना है। जब तालाब, झील या जल से लबालब खेतों के ऊपर हवा का दबाव कम हो जाता है तो इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिल जाती है। पानी के इस बवंडर का समय 10-15 मिनिट से अधिक नहीं होता है। यह पानी वाले स्थान पर ही बनता है और सूखी जमीन तक आते ही समाप्त हो जाता है।
मध्य प्रदेश में भी दिखा कुदरत का नजारा
बता दें कि राजस्थान के कोटा से पहले मध्य प्रदेश में भी ऐसा नजारा देखा जा चुका है। पिछले साल मध्य प्रदेश के सीधे जिले के कुसमी के भुईमाड़ के पास देवरी बांध का पानी भी आसमान की ओर उड़ता दिखाई दिया था। इससे पहले शिवपुरी व भोपाल में भी ऐसा ही हो चुका है।