Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • मिल गए SDM, डीएम ने की फोन पर बात, जानिए कहाँ चले गए थे चंपावत सदर एसडीएम ?

मिल गए SDM, डीएम ने की फोन पर बात, जानिए कहाँ चले गए थे चंपावत सदर एसडीएम ?

By on September 13, 2022 0 191 Views

चंपावत: बीते शनिवार से लापता माने जा रहे हैं चंपावत सदर के एसडीएम अनिल चन्यान से प्रशासनिक अधिकारियों का संपर्क हो गया है।  चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बात लापता चल रहे एसडीम चंपावत से हुई है।  बातों से पता चला है कि वह स्वस्थ हैं और जल्द वापस लौट रहे हैं।  जिलाधिकारी ने बताया कि बीते शनिवार और रविवार को छुट्टी थी जिसके चलते सोमवार को एसडीएम चंपावत के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी।  आज एसडीएम चंपावत का फोन स्विच ऑन होने पर उनकी खोज में लगी टीमों एवं मेरे से बात हुई उन्होंने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य खराब होने के चलते आकस्मिक रूप से जाना पड़ा।

उनके आने के बाद उनसे इस बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी अधिकारियों मैं बढ़ते मानसिक तनाव के विषय में भी जिलाधिकारी ने कहा की 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहने के चलते ना सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है साथ ही हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर होता है ऐसे में एसडीम चंपावत के लौटने पर उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी और मामले की पूरी जांच की जाएगी।