Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • मयंक तिवारी को उत्तराखंड सरकार द्वारा ‘राज्य वन्यजीव एवं पर्यावरण बोर्ड, में सदस्य बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल

मयंक तिवारी को उत्तराखंड सरकार द्वारा ‘राज्य वन्यजीव एवं पर्यावरण बोर्ड, में सदस्य बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल

By on December 3, 2022 0 161 Views

कालाढूंगी।मयंक तिवारी को उत्तराखंड सरकार द्वारा ‘राज्य वन्यजीव एवं पर्यावरण बोर्ड, में सदस्य बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल बधाई का सिलसिला जारी।कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के प्रतिनिधि एवं पर्यावरण प्रेमी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गैबुआ निवासी संभ्रांत कृषक मयंक तिवारी को उत्तराखंड सरकार द्वारा नामित करने पर उनके आवास पर सहयोगियों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कर बधाई दी गई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।बधाई देने वालो में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत,विकास भगत,जोगा सिंह, विनोद बधानी,भगवान तिवारी,गोपाल बुधलाकोटी,महेंद्र दिगारी,कैलाश बुधलाकोटी, मेहमूद हसन बंजारा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।