
दिवंगत पत्रकार आमिर सलीम खान के परिवार की खातिर शुरू हुआ आर्थिक मदद का अभियान- ओखला प्रेस क्लब ने संभाली मिशन मदद की कमान
नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि उर्दू दैनिक “हमारा समाज” के संपादक आमिर सलीम खान का गत 12 दिसंबर 2022 को दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में देहांत हो गया था। उनके अचानक देहांत की खबर आने से मीडिया जगत में मानो शोक की लहर दौड़ गई। जहां जहां उनके देहांत की खबर पहुंची उनके चाहने वालों व्याकुल हो उठे। सभी ने अपने अपने स्तर पर स्वर्गीय सलीम को श्रद्धांजलि पेश किया लेकिन इस विशेष परिस्थिति पर एक सराहनीय और जितनी इस कदम की प्रशंसा की जाए वह कम होगी। ऐसा क्यों कह रहे हैं आप भी जब सुनेंगे तो तारीफ़ करते ख़ुद को नही रोक सकेंगे। यह अमूल्य कार्य ओखला प्रेस क्लब द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है वह मुहीम दिवंगत पत्रकार आमिर सलीम खान के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की एक कोशिश है। आपको बता दें की यह ओखला प्रेस क्लब का ऐसा पहला कार्य नहीं है इस से पहले भी संस्था ने मानवता के हित में सराहनीय योगदान दिया है। इस तरह के कार्य ओखला प्रेस क्लब द्वारा किया जाता रहा है लेकिन किसी उर्दू पत्रकार के लिए ओखला प्रेस क्लब द्वारा उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देने की यह अनोखी कोशिश है। ओखला प्रेस क्लब के इस कदम का हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है। यहां यह बताना भी ज़रूरी है की ऐसा इसलिए हो रहा है कि ओखला प्रेस क्लब के चेयरमैन और वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाज सेवी एम अतहरउद्दीन मुन्ने भारती खान का कहना है कि हम अपने दिवंगत पत्रकार को सिर्फ एक शोक संदेश दे कर समझते हैं की हम ने अपना योगदान दे दिया है जबकि। मेरा मानना है कि सच्ची श्रद्धांजलि तो तब होगी जब आप उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। इस योगदान से बड़ी संवेदना नहीं हो सकतीं। इस दुखद प्रीस्तिथि में अभी स्वर्गीय पत्रकार का परीवार जूझ रहा है इसे अभी हम सभी की सहायता की जरूरत है।
ओखला प्रेस क्लब के चेयरमैन ने कहा की उनके परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर। अगर कुछ उनकी सहायता करते हैं तो यह भी स्वर्गीय आमिर सलीम की आत्मा को शांति पहुंचाने में हम सभी का योगदान होगा।
इसी को देखते हुए ओखला प्रेस क्लब ने एक बहुत जोरदार तरीके से मुहिम चला रखी है और एक अच्छी बात यह है कि इस मुहिम में जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार ने भी अपना आर्थिक योगदान देकर के ओखला प्रेस क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा यह बहुत जरूरत है कि जो हमारे रिपोर्टर होते हैं, पत्रकार होते हैं उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है। वह अपने पीछे एक बड़ा दुख छोड़कर जाते हैं। ऐसे दुख की घड़ी में ओखला प्रेस क्लब अगर यह कोशिश कर रहा है तो यह अपने आप में बहुत ही सराहनीय और अनूठा कदम है।
परिवार की मदद के लिए ओखला प्रेस क्लब ने जो मुहिम चलाई है ताकि ज्यादा से ज्यादा फंड एकत्रित कर परिवार की मदद की जा सके। ओखला प्रेस क्लब के वाइस प्रेजिडेंट सैयद रुमान हाशमी ने फंड जुटाने के लिए निम्न जानकारी शेयर की है-
SYED RUMAN HASHMI
UNION BANK OF INDIA
A/C – 584502010008613
BRANCH : JAMIA NAGAR , NEW DELHI -110025
IFS code – UBIN0558451