Breaking News

एनएसएस शिविर में चित्रकला का हुआ आयोजन।

By on December 31, 2022 0 228 Views

कालाढूंगी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग की एनएसएस इकाई का राजीव गांधी नवोदय में आयोजित एनएसएस शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवियों द्वारा साक्षर भारत, मतदान एवं स्वच्छ्ता विषयों पर चित्रकला तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। बौद्धिक सत्र में कोटाबाग की समाजसेवी एवं काश्तकार समिति की अध्यक्ष माया नेगी ने छात्राओं को कृषि में होने वाली नई तकनीकों, नाबार्ड व जैविक खेती के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रवक्ता सावित्री पडियार व अनुराधा पांडे ने छात्राओं के कार्य की सराहना की। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी पूजा देवरानी, सहायक प्रेमलता तिवारी आदि थे।
फोटो। चित्रकला में प्रतिभाग करते बच्चे।।